- --))) (1)-विश्व की प्रमुख ज
नजातियां
*जनजाति-
लोगों का ऐसा समूह है जो सामाजिक रीति रिवाजों मान्यताओं तथा सांस्कृतिक परंपराओं द्वारा एक दूसरे से जुड़ा होता है जनजातीय समूह कहलाता है
*जनजातियों का वर्गीकरण-
(1)-एस्किमो जनजाति-
एस्किमो शब्द का शाब्दिक अर्थ है कच्चा मांस खाने वाला अथवा बर्फीले क्षेत्रों में रहने वाला एस्किमो जनजाति का संबंध मंगोल जनजाति से हैं उनकी आजीविका का प्रमुख आधार आखेट करना तथा मछली पकड़ना है
*एस्किमो जनजाति की शारीरिक बनावट -
(1)-एस्किमो लोगों का चेहरा सपाट होता है
(2)-एस्किमो लोगों की त्वचा का रंग पीलेपन के साथ भूरा होता है
(3)-बाल काले व भद्दे होते हैं
(4)-इनका कद मझंला होता है
(5)इनकी नाक चपटी होती है तथा आंखें गहरी होती हैआंखों का रंग कथई होता है तथा आंखें तिरछी होती है
(6)-इनका जबड़ा भारी तथा मुंह चौड़ा होता है
(7)-इनके दांत सफेद होते हैं शरीर हष्ट पुष्ट होता है यह लोग स्वभाव में भी सरल व हंसमुख होते हैं
(8)-घोर संकट में भी यह लोग अपनी स्थिरता और गंभीरता बनाए रखते हैं --))भौगोलिक परिस्थितियां--
(1)-तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी कम होता है बर्फीली आंधियां चलती है रोशनी की कमी होती है जाड़े की ऋतु बहुत लंबी होती है ग्रीष्म ऋतु बहुत छोटी होती है पेड़ों का अभाव होता है वर्षा हीम के रूप में होती है बर्फीला क्षेत्र होने के कारण है वनस्पति का अभाव पाया जाता है ग्रीष्मकाल की अल्प अवधि मैं सेवाल ,काई ,लाइकेन आदि रंग-बिरंगे फूलों की वनस्पति उग आती है
--))वनस्पति एवं जीव जंतु--
(1)-वनस्पति--
ग्रीष्मकाल की अल्प अवधि में सेवाल,काई, लाइकेन आदि रंग-बिरंगे फूलों की वनस्पतियों उग आती है जीव जंतु , ध्रुवीय भालू ,लेमन ,खरगोश , कुत्ते कस्तूरी मृग ,केरीबाउ, (रेनडियर )लोमड़ी आदि समुंदर में सील मछली, व्हेल मछली,सीलॉयन आदि विशालकाय मछलियां पाई जाती है
(2)-आर्थिक क्रियाकलाप --
शिकार करना या आखेट करना एस्किमो लोगों के जीविकोपार्जन का प्रमुख साधन है एस्किमो लोग सर्दियों हैं वह गर्मियों में अलग-अलग विधियों से शिकार करते हैं
--))शिकार के प्रकार --
(1)शीतकालीन आखेट
(2)बसंतकालीन आखेट
(1)-शीतकालीन आखेट--
शीत ऋतु में एस्किमो लोग समुद्र के किनारे सील मछली का शिकार करते हैं इस ऋतु में शिकार दो विधियों से किया जाता है
(1) मऊपाक
(2)ईतूरपाक
(1)-अर्थ है प्रतीक्षा करना इस विधि में बर्फ के ऊपर एक चित्र तहसील मछली की हड्डीछिद्र बनाया जाता है और चित्र में सील मछली की हड्डी रखी जाती है जब सील मछली इस चित्र में श्वास लेने आती है तो शिविर में रखी हड्डी हिल जाती है उसी समय एस्किमो लोग सील मछली पर हारपून वाले से भाग्य से प्रहार करते हैं और सील मछली का शिकार कर लिया जाता है

(2)-बसंतकालीन आखेट-मार्च में शील मछलियां धूप सेकने तथा श्वास लेने के लिए समुद्री सतह पर आने लगती है और उस समय एस्किमो लोगों द्वारा सील मछली का शिकार कर लिया जाता है बसंतकालीन आखेट कहलाता है
(* ऊतोक--एस्किमो लोगों द्वारा बसंत में ऋतु में सील मछली के शिकार की विधि को उतोक कहा जाता है बसंत कालीन आखेट मैं कुत्तों की मदद से भी सील मछली का शिकार किया जाता है ग्रीष्मकालीन ग्रीष्मकाल में एस्किमो लोग बार सिंह का किसिंग उसे बारहसिंघा के सींगो से बनी से धनुष से भी शिकार किया जाता है)
--))एस्किमो लोगों का भोजन --
एस्किमो लोगों का प्रमुख भोजन कच्चा मांस है एस्किमो लोग सील मछली वहेल मछली और सीलॉय जैसी मछलियों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं एस्किमो लोग छोटी मछलियों को भी भोजन में शामिल करते हैं
*- एस्कीमो लोगों वस्त्र-
एस्किमो लोगों के वस्त्र केरीबौ अथार्त बारहसिंघा की खाल से बने होते हैं क्योंकि बारहसिंघा की खाल हल्की होती है इनके वस्त्र सील मछली की त्वचा से बने हुए है व ध्रुवीय भालू के समूर से भी बनाए जाते हैं वस्त्र बनाने का कार्य महिलाएं करती है
*-:एस्किमो लोगों के निवास ग्रह --
एस्किमो लोगों के मकान सील मछली की त्वचा एवं हड्डियों के बने होते हैं *एस्किमो लोगों के घर दो प्रकार के होते हैं
1 (इग्लू)
2 ( कर्मक )
*-एस्किमो जनजाति के प्रमुख यंत्र और उपकरण--
* कयाक -
सील मछली की त्वचा से बनी एक प्रकार की छोटी नाव जिसकी लंबाई 5 मीटर और चौड़ाई 1 पॉइंट 5 मीटर होती उस नाव को कयाक कहा जाता है
*उमियाक -
चमड़े से बनी एक प्रकार की बड़ी नाव जिसका प्रयोग व्हेल मछली के शिकार के समय किया जाता है इस नाव को उमिया कहां कहा जाता है
*- हारपुन भाला -
एस्किमो लोगों का प्रमुख हथियार है और यह भाले के समान होता हैइसकी लंबाई 1 पॉइंट 2 से 1 पॉइंट 5 मीटर के बीच होती है यह भाला शिकार के समय एक रस्सी से बंधा होता है इस भाले का निर्माण सील मछली की हड्डी से किया जाता है
*-स्लेज -
यह एक प्रकार की पहिए विहीन गाड़ी होती है जो की बर्फ पर चलती है यह सील मछली की हड्डियों की बनी होती है इसे रेंडियर द्वारा खींचा जाता है
*-एस्किमो लोगों की सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताएं--
यह लोग छोटे छोटे समूह में रहते हैं इनकानजीवन घुमक्कड़ प्रकृति का है उनका जीवन यापन करने का तरीका आदिम प्रकार का है पारिवारिक व्यवस्था ही पिता कौन सी होती है इस जनजाति में बहुपति प्रथा प्रचलित है यह लोग इस में काल में अनेक उत्सव समारोह मनाते हैं एस्किमो जनजाति निवास करती है जादू टोने में भी यह भाषा बोलते हैं यह एक कटोरी में भी जबकठोर शीत ऋतु में भी जब भोजन की कमी आ जाती है तब इस समाज में बूढ़े व्यक्ति आत्महत्या कर लेते हैं
(एस्किमो लोगों की जनसंख्या -10000)
Social Plugin