राजस्थान की चित्रकला: -
✓ नामकरण
✓ उद्भव/विकास
✓ संस्थाएं
✓ संग्रहालय
✓ प्राचीनतम साक्षय
✓ स्कूल
✓ चित्र शैली
✓ प्रमुख चित्रकार.
(1)चित्रकला नामकरण :-
1. डॉ आनंद कुमार स्वामी ने राजस्थान की चित्रकला को राजपूत पेंटिंग नाम दिया
2. W.H ब्राउन ने राजस्थान की चित्रकला को राजपूत कला का नाम दिया
3. H.C मेहता ने राजस्थान की चित्रकला को हिंदू चित्र शैली नाम दिया।
4. जदुनाथ सरकार ने राजस्थान चित्रकला को प्रांतीय मुगल शैली नाम दिया
(2) चित्रकला का उद्भव एवं विकास: -
1. राजस्थान की चित्रकला का उद्भव अपभ्रंश शैली में हुआ है
2. राजस्थान की चित्रकला का उदयपुर 15 वी शताब्दी में हुआ
3. राजस्थान की चित्रकला का स्वर्णकाल 17 व 18 वीं शताब्दी में हुआ
4. राजस्थान की चित्रकला का जनक राणा कुंभा को माना जाता है एवं स्थापत्य कला का जनक भी
5. राजस्थान की चित्रकला का आधुनिक जनक कुंदन लाल मिस्त्री को माना जाता है
(3) संग्रहालय:-
1. पोथीखाना संग्रहालय - जयपुर
2. सरस्वती भंडार - उदयपुर
3. मानप्रकाश पुस्तकालय - जोधपुर
4. जीन भद्र सूरी भंडार - जैसलमेर
(4)संस्थाएं:-
1. अंकन संस्था - भीलवाड़ा
2. चितेरा, घोरा - जोधपुर
3. पैग,आयाम,कलाव्रत - जयपुर
4. टखमण-28 - उदयपुर
(5) चित्रकला के प्राचीनतम साक्ष्य: -
1. राजस्थान की चित्रकला के प्राचीनतम साक्ष्य आलनिया कोटा में मिले
2. नमाणा गांव - बूंदी
3. गरदडा(छाजा नदी) - बूंदी
4. दर - भरतपुर
5. बैराठ - जयपुर
6. मुकंदरा - कोटा
Note:-
1. बर्ड राइडर रॉक पेंटिंग्स कहा पर है - गरदरा
2. बर्ड रॉक पेंटिंग्स - बैराठ
3. प्रथम अलंकृत गुफा - बाका गांव (भीलवाडा)
4. राजस्थान की चित्रकला का वैज्ञानिक अध्ययन करने वाले - डॉक्टर आनंद कुमार स्वामी,1916 पुस्तक -राजपूत पेंटिंग्स
(6) स्कूल:-
•मेवाड़ स्कूल में कौन-कौन सी शैलिया है
1. मेवाड़/उदयपुर शैली
2. नाथद्वारा शैलि
3. देवगढ़ शैली
4. चावंड शैली
•मारवाड़ी स्कूल मैं कौन-कौन शैलिया है
1. जोधपुर शैलि
2. बीकानेर शैली
3. किशनगढ़ शैलि
4. अजमेर शैली
5. जैसलमेर शैल
6. नागौर शैलि
•ढूंढाड स्कूल में कौन-कौन शैलिया है
1. आभानेरी शैली
2. जयपुर शैलि
3. शेखावाटी शैली उ
4. उणियारा शैलि
5. अलवर शैली
•हाडोती स्कूल में कौन-कौन सी शैलिया है
1. कोटा शैली
2. बूंदी शैली
(6) 1. मेवाड़ स्कूल:-
✓ मेवाड़/उदयपुर शैली:-
• मेवाड़ राज्य की सबसे प्राचीनतम शैलि है
• मेवाड़ का स्वतंत्र काल राणा कुंभा के समय हुआ
• मेवाड़ का स्वर्णकाल जगत सिंह first के समय हुआ
जगत सिंह ने चित्रकारों को राजकीय सरक्षण प्रदान किया जगत सिंह फर्स्ट ने चित्तरो की ओवरी , तस्वीरा रो कारखानों का निर्माण करवाया
• मेवाड़ स्कूल में नायिका का चित्र विप्रलब्धा (इंतजार करते)हुए दर्शाया गया है
• मेवाड़ स्कूल में आंखें- तीर के समान, रंग - लाल-पीला ,पशु - हाथि, पक्षी- चकोर, वृक्ष-कदम्ब
Social Plugin